बुलन्दशहर

घर में चल रहा था क्लीनिक, ए सी एम ओ के किया क्लीनिक सील

बी फार्मा पास डाक्टर साहब कर रहे थे मरीजों का इलाज चार मरीज पाये गये भर्ती 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )लो जी हो गया कमाल। एक बी फार्मा पास डाक्टर साहब अपने घर में क्लीनिक चला रहे थे। जांच के दौरान चार मरीज भर्ती पाये गये जिन्हें बोतल चढ़ाई जा रही थी। ए सी एम ओ ने झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया। झोलाछाप डॉक्टर को नोटिस जारी कर जबाब तलब किया जाने की तैयारी है।

ए सी एम ओ डाक्टर गौरव सक्सेना सोमवार को जहांगीराबाद से लौट रहे थे। जहांगीराबाद रोड औरंगाबाद पर एक व्यक्ति ने ए सी एम ओ की गाड़ी रोक कर एक मकान पर अवैध क्लिनिक चलाये जाने की जानकारी दी। ए सी एम ओ ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की । ए सी एम ओ यह देखकर दंग रह गए कि क्लीनिक संचालन कर रहे कथित डाक्टर साहब सिर्फ़ बी फार्मा की डिग्री हासिल कर चिकित्सक बन बैठे हैं। और अपने घर में ही क्लीनिक चला रहे हैं। मौके पर चार मरीज भर्ती पाये गये जिन्हें कमजोरी के चलते कथित डाक्टर साहब बोतलें चढ़ा रहे थे। मरीजों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया और क्लीनिक को सील कर दिया गया। ए सी एम ओ डाक्टर गौरव सक्सेना ने चिकित्सा कर रहे डाक्टर का नाम विशाल बताया जो कि सिर्फ बी फार्मा की डिग्री हासिल किए पाया गया है। ए सी एम ओ ने बताया कि डाक्टर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा और अवैध चिकित्सक के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!