बुलन्दशहर
भाकियू की मासिक पंचायत में उठा आवारा पशुओं का मुद्दा सौंपा ज्ञापन

औरंगाबाद( बुलंदशहर )भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की मासिक पंचायत सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय लखावटी पर संपन्न हुई। बैठक में किसानों ने आवारा पशुओं द्वारा खेतों में घुस कर फसलों को नुक्सान पहुंचाने का मामला जोर शोर से उठाया और शासन प्रशासन से आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की। बैठक में पशुओं में फैली बीमारियों की भी चर्चा हुई। पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर किसानों को पशुओं की बीमारियों के उपचार सुझाये। बैठक के उपरांत किसानों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्षता जीत सिंह पिपाला ने की तथा संचालन हरबीर सिंह गंगहारी ने किया। बैठक में अनेक किसान मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





