किसान एकता संघ ने अनाज मंडी दनकौर के इंस्पेक्टर चंद्रभान शर्मा को बनाया बंधक

दनकौर:आज किसान एकता संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राजकीय धान क्रय केंद्र दनकौर मंडी पर किसानो के धान न तुलवाये जाने पर जोरा भाटी के नेतृत्व में धरना शुरू किया।बैठक का संचालन पप्पे नागर ने किया प्रदेश अध्यक्ष पं प्रमोद शर्मा ने बताया अनाज मंडी में सरकारी धान केंद्र पर किसानों का धान पिछले 15 दिनों से पडा हुआ है। जिसकी तुलाई नहीं की जा रही है। सरकारी मंडी इंस्पेक्टर चन्द्रभान शर्मा को किसानों ने पंचायत में बंधक बना कर बैठा लिया। जिससे पुलिस के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और तुरंत डिप्टी आर एम ओ व मंडी सचिव से किसानो की वार्ता करायी। वार्ता में किसानों और अधिकारियों के बीच आपसी सहमति बनी। जिसमें दोबारा से सैम्पल लैब को भेजा गया व किसान पंचायत निर्णय आने तक स्थगित की गई,
इस मौके पर देशराज नागर, मोहनपाल नागर,श्रीकृष्ण बैसला, भूपेंद्र नागर, राजसिंह ठेकेदार,वनीस प्रधान,जोरा भाटी,पं प्रमोद शर्मा, विक्रम नागर, उम्मेद एडवोकेट,पप्पे नागर , अखिलेश प्रधान,वाहिद भाटी , जेपी नागर,महेश , सतवीर भाटी,जीतन नागर,अनिल नागर, मनोज नागर,हेमराज बीडीसी, सुभाष भाटी, परवेज खान, गंगाराम,सल्लन पहलवान, हिमाचल कसाना,प्रवीण कुमार, दुर्गेश शर्मा, रोहित गौतम, सुमित भाटी,आतिफ,आदि लोग मौजूद रहे





