दनकौर

श्री द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज में उत्साहपूर्वक मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 

दनकौर:श्री द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज, दनकौर में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह दिवस स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के रूप में प्रतिवर्ष 11 नवम्बर को मनाया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

तत्पश्चात प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स ने अपने उद्बोधन में कहा कि “मौलाना आज़ाद ने भारतीय शिक्षा व्यवस्था की नींव को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर गुणवत्तापूर्ण, सर्वसमावेशी एवं मानवीय शिक्षा के उद्देश्य को आगे बढ़ाना चाहिए।” कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने मौलाना आज़ाद के योगदान और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की भावना के अनुरूप शिक्षा को समाज में जागरूकता और प्रगति का माध्यम बताया। अंत में प्राचार्य ने सभी छात्रों एवं संकाय सदस्यों को इस दिवस के महत्व से अवगत कराया तथा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!