बुलन्दशहर

जे पी विद्या मंदिर तौमडी ने जीता फुटबॉल में रजत,  बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल 

प्रधानाचार्या ने किया सम्मानित 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )जे पी विद्या मंदिर तौमडी में बुधवार को फुटबॉल और बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रजत व स्वर्ण पदक विजेता टीमों के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत सत्कार कर सम्मानित किया गया।

खेलो इंडिया और फिट इंडिया कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत स्कूल स्पोर्ट्स एज्युकेशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 8 नवम्बर से 10नवम्बर तक जयपुर में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में जे पी विद्या मंदिर तौमडी की टीम ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान को हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा रजत पदक पर कब्जा जमाया। इसके अलावा बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बीकानेर की टीम को 28-16 के भारी अंतर से पराजित कर गोल्ड मेडल जीता। बास्केटबॉल खिलाड़ी सात्विक सिंह ने सर्वाधिक बास्केट किये।

आयोजकों द्वारा बास्केटबॉल टीम को विजेता टृाफी के साथ साथ सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल तथा प्रशस्ति पत्र तथा फुटबॉल टीम को उपविजेता टृाफी तथा सभी खिलाड़ियों को रजत पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

बुधवार को विद्यालय प्रांगण में विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को प्रधानाचार्या सुनीता सिंह द्वारा स्वागत सत्कार कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने कहा कि इन मेधावी विद्यार्थियों ने अपने शानदार उत्कृष्ट प्रदर्शन और प्रतिभा वाली खेल कौशल द्वारा विद्यालय का और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आईं 25 से अधिक टीमों ने भाग लिया था। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के साथ साथ उन्होने कोच निखलेश गुप्ता खेल शिक्षक मनीष चौधरी तथा समन्वय जीतेश कुमार को उनके उचित प्रेरणादायक मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस अवसर पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं खिलाड़ियों को दीं।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!