बुलन्दशहर

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पांच सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन, पत्रकारों के हित में उठाई आवाज

मेरठ: बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशानुसार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त से मिला।प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
मांगों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और मान्यता नीति में सुधार की बात प्रमुख रही।
संगठन ने मान्यता प्राप्त समिति और विज्ञापन समिति में एसोसिएशन के दो-दो सदस्य को शामिल करने की मांग भी रखी।
पत्रकारों ने कहा कि फील्ड में कार्यरत पत्रकारों को शासन-प्रशासन से पूर्ण सहयोग मिलना चाहिए। मंडलायुक्त ने ज्ञापन लेकर सभी बिंदुओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान छह जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे और एकजुटता का संदेश दिया।
पत्रकारों ने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों के हितों की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।

ज्ञापन देने वालों में ठाकुर विजय राघव, सुरेंद्र भाटी, हरकेश सिंह सोलंकी, नितिन सोनी, अनिल कौशिक, सचिन त्यागी, सुमन यादव, राहुल चतुर्वेदी, भूपेंद्र, लोकेश बंसल, दीपक कश्यप, साहिल अंसारी, अनुज सिंधु दीपक वर्मा, राजन सोनकर, मनीष सिंह, मनीष शर्मा, नीरज कुमार, राजू शर्मा, परविन्द्र जैन, अभिलाष भारती, हरिश कुमार आदि पत्रकार मौजूद।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!