औद्योगिक भ्रमण: ईसीई विद्यार्थियों ने किया एएआई, नई दिल्ली का दौरा

ग्रेटर नोएडा: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 12 नवम्बर 2025 को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), नई दिल्ली में एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। द्वितीय वर्ष ईसीई के 40 विद्यार्थियों का समूह दो संकाय सदस्यों के साथ राजीव गांधी भवन, सफदरजंग हवाई अड्डा, नई दिल्ली स्थित AAI कार्यालय पहुँचा।
इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को विमानन क्षेत्र में उपयोग होने वाली संचार एवं संचालन तकनीकों से अवगत कराना था। विद्यार्थियों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल, रडार संचार प्रणाली, तथा विमानन सुरक्षा और दक्षता में इलेक्ट्रॉनिक्स के योगदान के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की।
विभाग ने डॉ. मुकेश ओझा, विभागाध्यक्ष, का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस भ्रमण की व्यवस्था की, तथा डॉ. धीरज गुप्ता, निदेशक, जी.एन.आई.ओ.टी., को उनके निरंतर मार्गदर्शन एवं प्रेरणा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
औद्योगिक भ्रमण के प्रमुख निष्कर्ष:
वास्तविक समय संचार एवं नेविगेशन प्रणालियों की उन्नत समझ,आधुनिक रडार एवं निगरानी तकनीकों का अनुभव,उद्योग एवं अकादमिक क्षेत्र के मध्य सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल।





