दबंग राशन डीलर कर रहा गरीबों के निवाले में कटौती
प्रति यूनिट एक किलो कम देता है सरकारी राशन, पीड़ितों ने लगाई योगी आदित्यनाथ से पूरा राशन दिलाने की गुहार

औरंगाबाद (बुलंदशहर )कस्बे का एक राशन डीलर गरीबों के निवाले में धड़ल्ले से कटौती कर प्रति यूनिट एक किलो ग्राम राशन कम दे रहा है। पीड़ितों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर दबंग राशन डीलर से पूरा पांच किलो ग्राम राशन प्रति यूनिट दिलाये जाने और गरीबों का राशन डकारने वाले दबंग राशन डीलर के खिलाफ खुली जांच कराकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
कस्बा औरंगाबाद निवासी अनेक राशनकार्ड धारकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पंजीकृत डाक से शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया है कि आपके द्वारा गरीब लोगों की मदद के उद्देश्य से राशन कार्ड की एक यूनिट पर पांच किलोग्राम राशन दिये जाने के आदेश दिए गए हैं। इसके बावजूद हमारा राशन डीलर हमें सिर्फ चार किलो ग्राम प्रति यूनिट के हिसाब से राशन देता है। जब हम पूरा राशन मांगते हैं तो वह हमसे कहता है कि ज्यादा बकवास करी तो तुम्हारा राशन कार्ड कैंसिल करा दूंगा क्योंकि सप्लाई इंस्पेक्टर हमसे इतना दबा हुआ रहता है कि जो हम कहेंगे वो वही करेगा। जानते नहीं मेरे संबंध विधायक से हैं और मैं भाजपा का नेता हूं।
शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि डीलर की गिनती जिले के भाजपा नेताओं में होती है और वह अनेक पदों पर रह चुका है जिसके चलते बुलंदशहर जिला प्रशासन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है। शिकायत कर्ताओं का यह भी कहना है कि हमने पूर्व में अनेकों बार डी एस ओ, जिलाधिकारी, तथा एस डी एम सदर को राशन डीलर द्वारा राशन में कटौती की शिकायत भेजी लेकिन उन्होने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते यह धड़ल्ले से राशन कम देता चला आ रहा है।
शिकायत कर्ताओं ने मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करके डीलर की राशन घटतोली की घर घर जाकर जांच पड़ताल कराकर दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायती पत्र पर राकेश कुमार ,आकाश, रामपाल, दया, रामवती, यशोदा, राजेश आदि के हस्ताक्षर हैं।
शिकायत के संबंध में पूर्ति निरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा से फोन द्वारा संपर्क किए जाने पर उन्होने बताया कि इस शिकायत के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी।
जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह ने कहा कि शिकायत अभी तक उनके कार्यालय में नहीं आई है। शिकायत प्राप्त होने पर निष्पक्ष जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





