बुलन्दशहर

बुढ़ासी में कृषि ऋण आउटरीच कार्यक्रम सम्पन्न, 5.40 करोड़ के ऋण स्वीकृत

लाभार्थियों को सौंपे स्वीकृति प्रमाण पत्र

छतारी : गांव बुढ़ासी में शुक्रवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कृषि ऋण आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक कोल्ड स्टोर सहित 17 स्वयं सहायता समूहों को कुल 36 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज एम, पहासू ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी नरेन्द्र शर्मा और शाखा प्रबंधक सुभाष जैन ने संयुक्त रूप से किया। अधिकारियों ने लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए और बैंक की विभिन्न सरकारी योजनाओं व कृषि ऋण सुविधाओं की जानकारी भी दी।

शिविर के दौरान हरेंद्र सिंह के तिरुपति बालाजी कोल्ड स्टोर को 4 करोड़ 40 लाख रुपये तथा 17 स्वयं सहायता समूहों को प्रत्येक को 6-6 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र दिए गए।

इस मौके पर ग्रामीण विकास अधिकारी विवेक शर्मा, ग्राम प्रधान महबूब, गंगा सरण, पवित्रा, मीनू, नितिन सागर, केपी सिंह, फैजान, रूपाली सूर्यवंशी, बैंक सखी हेमलता यादव, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष पूजा भारद्वाज, बैंक मित्र सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!