बुलन्दशहर
बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में महिला सहित तीन घायल
छात्र नेता दीपक ठाकुर ने पहुंचाया अस्पताल

औरंगाबाद( बुलंदशहर)स्टेट हाइवे बुलंदशहर स्याना गढ़ पर शुक्रवार को दो बाइकों की आमने सामने की हुई भीषण भिड़ंत में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे छात्र नेता दीपक ठाकुर रामगढ़ ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
थाना परिसर के निकट हुई बाइक भिड़ंत में पिपाला निवासी गोलू पुत्र धन सिंह तथा सुमित व उसकी बहन रेखा निवासी हाजीपुर स्याना कोतवाली घायल हो गये और सड़क पर तड़पने लगे। अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के छात्र संघ अध्यक्ष रहे दीपक ठाकुर ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





