बुलन्दशहर

राष्ट्रपति महोदया से मिले जे पी विद्या मंदिर तौमडी के बच्चे 

प्रधानाचार्या सुनीता सिंह को दी महामहिम ने कुशल नेतृत्व के लिए बधाई

औरंगाबाद (बुलंदशहर )बाल दिवस पर जे पी विद्या मंदिर तौमडी के चार बच्चे राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मिले। बच्चों की यह मुलाकात बाल दिवस के अवसर पर विशेष समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से मिले विशेष आमंत्रण के परिप्रेक्ष्य में हुई थी।

बाल दिवस पर जे पी विद्या मंदिर तौमडी के मेधावी प्रतिभाशाली सात्विक सिंह, नव्या कुमारी प्रगति कुमारी एवं सार्थक सिंह को उनके अद्वितीय प्रतिभा प्रदर्शन के लिए सम्मान समारोह में सम्मिलित होने का मौका मिला।

महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने बच्चों को देश का निर्माता बताते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने तथा नेकी और सच्चाई की राह पर चलते हुए प्रगतिशील बनने की सलाह दी। महामहिम ने बच्चों को विशेष उपहार और मिष्ठान प्रदान कर अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं।

उन्होने विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता सिंह को उनके कुशल नेतृत्व के लिए बधाई दी। इस गरिमामय समारोह में विद्यालय के लेखाकार निशांत शर्मा भी मौजूद रहे। सभी बच्चों ने देश की राष्ट्रपति महामहिम महोदया से भैंट को अपने जीवन का गौरवशाली क्षण बताते हुए अपार खुशी का इजहार किया और कहा कि वे राष्ट्रपति महोदया के इस उपकार के लिए जीवन भर उनके आभारी रहेंगे।

रिपोर्टर राजेन्द्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!