जूनियर हाईस्कूल नंगला चरणदास ब्लॉक बिसरख के छात्रों ने VEX नॉर्थ रीजनल राउंड गुरुग्राम में आयोजित प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान

ग्रेटर नोएडा:कैपजेमिनी के एन.एस.ई.ज़ेड रोबोटिक्स और एआई लैब के सहयोग से सरकारी स्कूल जूनियर हाईस्कूल नंगला चरणदास ब्लॉक बिसरख के छात्रों ने VEX नॉर्थ रीजनल राउंड गुरुग्राम में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
कैपजेमिनी के NSEZ रोबोटिक्स और एआई लैब में प्रशिक्षित सरकारी स्कूल JHS नंगला चरणदास नोएडा के छात्रों ने VEX IQ रोबोटिक्स प्रतियोगिता – नॉर्थ रीजनल राउंड में प्रथम स्थान हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
छात्रों की टीम में कुल 7 स्कूलों के विद्यार्थी शामिल थे, जिनमें 2 सरकारी स्कूल और 5 निजी स्कूल के छात्र थे। इन सभी को Capgemini की STE(A)M रोबोटिक्स, टिंकरिंग और कोडिंग शिक्षा पहल के तहत प्रशिक्षित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 14 राउंड — 7 क्वालिफिकेशन और 7 एलायंस मैच — खेले गए। टीम ने अपनी रचनात्मकता, समस्या समाधान क्षमता और सहयोग भावना के दम पर न केवल पहला स्थान जीता, बल्कि इनोवेट अवार्ड और टीमवर्क अवार्ड भी अपने नाम किया।
इस सफलता के साथ, टीम ने जनवरी 2026 में मुंबई में आयोजित भारत नेशनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया है।
AADHAAR-JHS नंगला चरणदास नोएडा से दिव्यांशी (कक्षा 8), सौरभ (कक्षा 7), और दीपक (कक्षा 7)SRF Foundation-कम्पोजिट स्कूल सेक्टर 12, नोएडा: तान्या शाह (कक्षा 8), किरण (कक्षा 8), और नीरज पाल (कक्षा 8)जूनियर हाईस्कूल नंगला चरणदास के विज्ञान शिक्षक उमेश राठी ने बताया कि यह सफलता साबित करती है कि जब सरकारी स्कूल के छात्रों को उन्नत STE(A)M शिक्षा और मार्गदर्शन दिया जाता है तो उनकी प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती। NSEZ रोबोटिक्स और एआई लैब, जो कैपजेमिनी, AADHAAR एसोसिएशन और SRF फाउंडेशन की साझेदारी से स्थापित की गई है, छात्रों को रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करती है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मनीषा, खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण प्रसाद एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने विजेता बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
AADHAAR के सीईओ, श्री कमलेश्वर सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि “Capgemini NSEZ रोबोटिक्स और एआई लैब के माध्यम से हम भविष्य के नवप्रवर्तकों को तैयार कर रहे हैं। इस उपलब्धि ने हमारे छात्रों की असीम संभावनाओं को साबित किया है। हम उत्तर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिनके समर्थन ने इन युवा नवप्रवर्तकों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।”






