GNIOT परिसर के मूट कोर्ट में पहला 🌐 TEDx Talk TEDxRajouriGarden x GNIOT कार्यक्रम शानदार सफलता के साथ हुआ संपन्न

ग्रेटर नोएडा:GNIOT परिसर के मूट कोर्ट में पहला 🌐 TEDx Talk TEDxRajouriGarden x GNIOT कार्यक्रम शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की थीम थी “The Essence of a Changing World”, जिसमें देश के प्रमुख CEO, संस्थापक, लेखक, कोच और इनोवेटर्स ने शिरकत की और अपने अनुभवों, विचारों तथा प्रेरणादायक कहानियों को साझा किया।
नेतृत्व, उद्यमिता, आत्म-विकास और नवाचार जैसे विषयों पर आधारित प्रत्येक वक्तव्य ने उपस्थित युवाओं के मन पर गहरी छाप छोड़ी और उन्हें प्रेरित किया।
अमिता गोयल एलीट इंडिया 2023 की विजेता, लेखिका, माइंडफुल कोच, डॉ. नीति गौर एम.डी., डर्मेटोलॉजिस्ट, संस्थापक सिट्रीन क्लिनिक , पी. के. सामल संस्थापक एवं समूह प्रबंध निदेशक , डॉ. अर्चना नंदुरी शशिश कुमार तिवारी, संजना भजनका, सुनील शर्मा, दीपक वधवानी, श्रीनाथ नटराजन, डॉ. नवीन पराशर, अनुराग अस्थाना “निर्माण”, आचार्य अमरेश झा, कोच सुशील अरोड़ा, गुरनंदन सिंह, डॉ. मनीष अग्रवाल, दुर्वेश यादव, डॉ. रवि शर्मा, डॉ. सुमन भंडारी, डॉ. एच.सी. मारियो श्मिट,अमन दीप दुबे, ध्रुमिल शाह, अभिषंक जैन, विक्रम राजोला, डॉ. श्वेता सिंह, कुलदीप कुमार मिश्रा, सोमा सिंह और कई अन्य सम्माननीय अतिथि मौजूद रहे,
यह दिन प्रेरणा, विचारों और सार्थक संवादों से भरा हुआ था, जिसने छात्रों को गहराई से सोचने, साहसिक कदम उठाने और दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की आयोजन समिति में प्रो(डॉ) अनुरंजन मिश्रा, डीन इनक्यूबेशन एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और शिक्षक गण उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक प्रो(डॉ) धीरज गुप्ता जी ने आयोजकों और वक्ताओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। संस्थान के चेयरमैन डॉ राजेश गुप्ता जी ने इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की।







