ग्रेटर नोएडा

GNIOT इंजीनियरिंग संस्थान के GNIOT Alumni Cell, GNIOT IIIC Cell तथा Department of IoT & Cyber Security द्वारा प्रेरणादायी Alumni Talk कार्यक्रम का किया सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा: GNIOT इंजीनियरिंग संस्थान के GNIOT Alumni Cell, GNIOT IIIC Cell तथा Department of IoT & Cyber Security द्वारा एक प्रेरणादायी Alumni Talk कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

इस सत्र का विषय “From College to Company: My Experience & Learning”, रहा जिसमें संस्थान के पूर्व छात्र श्री नितिन शर्मा (बैच 2025, CSE–IoT, GNIOT), वर्तमान में IP House में डेटा रिसर्च एनालिस्ट, ने अपने वास्तविक अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम का आयोजन बुधवार, 19 नवंबर 2025 को दोपहर 02:00 बजे से संस्थान के प्रथम तल स्थित सेमिनार हॉल में किया गया, जहाँ छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान Department of IoT & Cyber Security के विभागाध्यक्ष (HOD) डॉ. इंद्रदीप वर्मा,उप-विभागाध्यक्ष (Deputy HoD) डॉ. शिप्रा श्रीवास्तव,तथा Department of CS–AI के विभागाध्यक्ष (HOD) डॉ. विजय शुक्ला अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ उपस्थित रहे। इन वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने छात्रों को नवाचार, तकनीकी उत्कृष्टता, स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्री की आवश्यकताओं को समझने के लिए प्रेरित किया।

अपने संबोधन में श्री नितिन शर्मा ने कॉलेज से कॉर्पोरेट जगत तक की अपनी यात्रा को प्रेरक और व्यावहारिक उदाहरणों के साथ छात्रों तक पहुँचाया। उन्होंने छात्रों को निरंतर सीखने, प्रोजेक्ट-आधारित कौशल-विकास, टेक्नोलॉजी में अपडेट रहने, और इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स विकसित करने की सलाह दी।

उन्होंने यह भी बताया कि IoT और Cyber Security आने वाले वर्षों में अत्यधिक तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्र हैं जहाँ करियर की अपार संभावनाएँ मौजूद हैं।

इंटरैक्टिव सत्र में छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर श्री शर्मा ने अत्यंत सहजता और स्पष्टता के साथ दिए, जिससे कार्यक्रम ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी बन गया।

अंत में विभाग की ओर से श्री नितिन शर्मा को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!