एनएसएस सेल, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में साइबर हाइजीन विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान सम्पन्न

ग्रेटर नोएडा:एनएसएस सेल, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा “शैक्षणिक संस्थानों में साइबर स्वच्छता अभ्यास और कैरियर अवसर” विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 430 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. गौरव गुप्ता, वैज्ञानिक-एफ एवं निदेशक, साइबर सुरक्षा अनुसंधान एवं विकास, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार रहे। अपने प्रभावशाली उद्बोधन में उन्होंने साइबर स्वच्छता, डिजिटल सुरक्षा, शैक्षणिक संस्थानों में अपनाई जाने वाली सुरक्षित डिजिटल आदतों, साइबर अपराधियों के मनोवैज्ञानिक स्वरूप तथा वास्तविक जीवन से जुड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी के उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया और उन्हें जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. गौरव गुप्ता ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा केवल तकनीकी विषय के विद्यार्थियों के लिए नहीं, बल्कि प्रत्येक छात्र-छात्रा, शिक्षक और नागरिक के लिए अत्यंत अनिवार्य हो गई है। उन्होंने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध व्यापक कैरियर अवसरों, आवश्यक ज्ञान एवं कौशल, तथा तेजी से विकसित हो रही साइबर रोजगार व्यवस्था पर विस्तार से प्रकाश डाला, जिससे विद्यार्थियों को अपने भविष्य के कैरियर की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
व्याख्यान के उपरांत विश्वविद्यालय में बहु-विषयक और परिणाम आधारित अनुसंधान विषय पर एक सार्थक चर्चा आयोजित की गई। इस चर्चा में माननीय कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह, शैक्षणिक डीन डॉ. राजीव वर्शने, मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. आनंद प्रताप सिंह, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. नितेश सिंह भाटी, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. मंगल दास तथा श्री प्रकाश चंद सरस्वत की गरिमामयी उपस्थिति रही।
चर्चा के दौरान मनोविज्ञान, साइबर सुरक्षा, संगणक विज्ञान, मानव व्यवहार, अपराध मनोविज्ञान और डिजिटल न्यायवैज्ञानिक अध्ययन को जोड़ते हुए भविष्य की संयुक्त शोध परियोजनाओं, छात्र उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा परिणाम आधारित अधिगम के नए मार्गों पर विचार-विमर्श किया गया। यह संवाद मंच विश्वविद्यालय में बहु-विषयक अनुसंधान को नई दिशा देने वाला महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, तकनीकी दल और संबंधित विभागों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. गौरव कुमार ने माननीय कुलपति, शैक्षणिक डीन, कार्य निदेशक तथा छात्र कल्याण डीन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया, जिसके फलस्वरूप यह कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका।






