बीडीआरडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संविधान दिवस के अवसर पर नागरिकों के मौलिक अधिकारों व कर्तव्य पर हुई चर्चा

दनकौर:बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर में संविधान दिवस के अवसर पर नागरिकों के मौलिक अधिकारों व कर्तव्य पर चर्चा की गई

“विश्व में सबसे सुंदर भारत का संविधान कहीं लचीला कहीं कठोर रखे अधिकारों का ध्यान”
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया एनएसएस के अधिकारी अरविंद सिंह जी ने मंच का संचालन करते हुए भारतीय नागरिकों के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि संविधान हमें बोलने की रहने की आजादी देता है जो प्रत्येक स्वतंत्र देश के नागरिक के लिए आवश्यक है कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान अनुराग जी ने बताया बताया कि संविधान 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में बनकर तैयार हुआ तथा 26 नवंबर को कमेटी के अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया संविधान किसी भी देश की जीवन रेखा होता है जिसका अनुसरण करते हुए देश आगे बढ़ता है तथा इस अवसर पर सभी भैया बहनों को भारतीय संविधान की शपथ दिलाई की गई
कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।






