गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में फिलीपींस के बेंगुएट प्रांत के शिष्टमंडल का दौरा, अकादमिक सहयोग पर हुई सार्थक चर्चा

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में फिलीपींस गणराज्य के बेंगुएट प्रांत, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के उच्च स्तरीय शिष्टमंडल ने औपचारिक दौरा किया और माननीय कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर दोनों पक्षों के बीच शोध, शिक्षण तथा क्षमता निर्माण (कैपेसिटी बिल्डिंग) के क्षेत्र में शैक्षिक सहयोग को सुदृढ़ करने पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
बैठक के दौरान फिलीपींस के शिष्टमंडल ने विशेष रूप से विज्ञान, गणित एवं सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) विषयों में फिलीपींस के शिक्षकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय से विशेषज्ञ संकायों को बेंगुएट प्रांत में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में प्रशिक्षण एवं संयुक्त शोध गतिविधियों के लिए आमंत्रित करने में गहरी रुचि व्यक्त की।
दोनों पक्षों ने पारस्परिक सहमति से निकट भविष्य में इस शैक्षिक साझेदारी को औपचारिक रूप देने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर की दिशा में आवश्यक प्रक्रियाएँ आगे बढ़ाने पर सहमति जताई। यह बैठक जीबीयू एवं डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, बेंगुएट के बीच तीसरा आधिकारिक संवाद थी, जो दोनों संस्थानों के बीच बढ़ते हुए शैक्षिक संबंधों और आपसी विश्वास को दर्शाती है।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की ओर से इस बैठक में प्रो. राजीव वार्ष्णेय (डीन एकेडेमिक्स) तथा डॉ. राकेश कुमार श्रीवास्तव (अध्यक्ष, शिक्षा विभाग) ने सहभागिता की। सम्पूर्ण कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. चिंताला वेंकट सिवासाई, निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय संबंध प्रकोष्ठ एवं प्रभारी, स्कूल ऑफ बौद्धिस्ट स्टडीज़, जीबीयू द्वारा किया गया।
बेंगुएट प्रांत, फिलीपींस के शिष्टमंडल में श्री अलादिन एम. डोबिन्तो,चीफ, करिकुलम इम्प्लीमेंटेशन डिवीजन, स्कूल्स डिवीजन ऑफ बेंगुएट,श्री डेलारोसा वी. डेलमास,पब्लिक स्कूल्स डिस्ट्रिक्ट सुपरवाइज़र, ला त्रिनिदाद डिस्ट्रिक्ट, स्कूल्स डिवीजन ऑफ बेंगुएट,श्री मेल्कोर सी. टिकन,पब्लिक स्कूल्स डिस्ट्रिक्ट सुपरवाइज़र, टुबा डिस्ट्रिक्ट, स्कूल्स डिवीजन ऑफ बेंगुएट,डॉ. लॉर्ना एम. याको एजुकेशन प्रोग्राम स्पेशलिस्ट, स्कूल्स डिवीजन ऑफ बेंगुएट शामिल रहे,
दौरे का समापन भारत और फिलीपींस के बीच शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्रगाढ़ करने की साझा प्रतिबद्धता के साथ हुआ।







