बुलन्दशहर

एस आई आर में कार्य शिथिलता बरतने वाले बी एल ओ पर हुई एफआईआर 

ख्वाजपुर असरकपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज ,जिला कृषि अधिकारी ने दर्ज कराई एफआईआर 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )एस आई आर के काम में शिथिलता बरतने और काम ना करने वाले एक बी एल ओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। ख्वाजपुर असरकपुर के प्रधान अध्यापक राजकुमार के खिलाफ सहायक निर्वाचन रजि0 अधिकारी/जिला कृषि अधिकारी रामकुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है।

सहायक निर्वाचन रजि0 अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी रामकुमार ने औरंगाबाद थाने में दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि विधानसभा क्षेत्र 67-अनूपशहर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के अंतर्गत बूथ सं 67 से 74 तक बी एल ओ राजकुमार सहायक अध्यापक ख्वाजपुर असरकपुर को पुनरीक्षण कार्य के लिए तैनात किया गया है। बार बार निर्देश दिए जाने के बाबजूद वे कार्य नहीं कर रहे हैं। जो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 का उलंघन है। अतः उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाये,मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!