एन सी सी युवाओं को भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनाने में सक्षम- कैप्टन के पी सिंह

औरंगाबाद (बुलंदशहर )लोक किसान इंटर कालेज ईलना परवाना के पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन के पी सिंह ने कहा कि एन सी सी युवाओं को भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनाने में सक्षम है। एन सी सी युवाओं को संस्कारवान, सशक्त नेता, और आदर्श देशभक्त नागरिक बनाती है ।

कैप्टन के पी सिंह गुरुवार को लोक किसान इंटर कालेज में आयोजित 78 वें एन सी सी दिवस समारोह को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व एन सी सी क्रेडिट्स ने मुख्य अतिथि प्रशासनिक अधिकारी कर्नल प्रिय दर्शन चौधरी, विशिष्ट अतिथि कैप्टन के पी सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सुसज्जित वेशभूषा में एन सी सी गार्ड की अगुवाई में गणमान्य अतिथियों की अगवानी करते हुए मंच तक ले जाया गया। एन सी सी कैडेट्स की कदमताल और अनुशासित परेड ने सभी आगंतुक अतिथियों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिखाया। कैडेट्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देशभक्ति आधारित गीत कविता समूह गान और नाटक प्रस्तुत किए जिनमें राष्ट्रीय एकता और अखंडता सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व को इंगित किया गया था।
एन सी सी अधिकारी कैप्टन युजवेंद्र कुमार ने एन सी सी के इतिहास उसके आदर्शों और राष्टृ निर्माण में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि कर्नल प्रिय दर्शन चौधरी ने अपने संबोधन में कैडेट्स को देश सेवा और समाज सेवा में हर समय तन मन धन से तत्पर रहने का मूल मंत्र दिया।
मुख्य अतिथि ने वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों और शिविरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एन सी सी कैडेट्स को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया,और उनका मनोबल बढ़ाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नानक चंद ने अपने संबोधन में एन सी सी को राष्टृ सेवा की नर्सरी बताते हुए कहा कि यह संगठन युवाओं में अनुशासन चरित्र साहस और भाईचारा जैसे मूल्यों का संचार करता है। उन्होने कहा कि आज के कैंडिडेट कल भारत को नई दिशा देंगे। समारोह का समापन एन सी सी गीत, राष्टृगान के साथ किया गया।
लैफि्टनेंट दीपक कुमार ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर लैफ्टिनेंट अवजीत चौहान, लै0 धर्मेंद्र कुमार,लै0इमरान अली लै0रजनीश योगेश नागर सूबेदार मेजर धर्मवीर सिंह सूबेदार गुरमीत सिंह हवलदार राजेन्द्र बलविंदर गुरजीत जितेंद्र गुप्ता जितेंद्र सिंह कपिल कुमार अंकुर शर्मा चंचल कुमार ललित कुमार रविन्द्र सिंह योगेन्द्र स्वरूप नागर भानू प्रताप आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल






