मोदीजी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मन की बात: एक पेड़ अपनी माॅं के नाम” अभियान
गाजियाबाद: आज रविवार को आदरणीय मोदीजी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मन की बात कार्यक्रम को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें मोदीजी ने आदिवासी समुदाय के योगदान के महत्व को बहुत ही अच्छी तरह से समझाया। लोकल बार वोकल के तरह कैसे आदिवासियों ने धूप और बरसात से बचाने वाले छातों को अपने हाथों से बना कर विश्व पटल पर एक बहुत ही अच्छी पहचान बनाई, और उन्होंने भारतीय ओलंपिक टीम को भी आने वाले ओलंपिक खेलों के लिए शुभकामनाएं दी। मोदीजी ने “एक पेड़ अपनी माॅं के नाम” अभियान में अधिक से अधिक हिस्सा ले कर अपनी जननी मां को सम्मानित करना और अपनी धरती माॅं को हरा-भरा बनाने के लिए निवेदन भी किया। इस कार्यक्रम को वार्ड 65 विवेकानंद नगर गाजियाबाद में पार्षद कार्यालय पर स्थानीय पार्षद राजकुमार नागर , सचिन सोनी, आशीष सक्सेना, चौधरी जगबीर, दीवान जी, प्रेमपाल, पुष्कर , अवध बिहारी उपाध्याय,पंकज सिंह,पूरन चंद एवं ललित आदि ने सुना,
रिपोर्टर राहुल कंसल