ऑनलाइन उपस्थिति व गैर विभागीय कार्यों के विरोध में सचिवों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू

पहासू (बुलंदशहर) ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति, विकास खण्ड पहासू ने ऑनलाइन उपस्थिति (FRS) प्रणाली और सचिवों से कराए जा रहे गैर विभागीय कार्यों के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी है। समिति के आह्वान पर 01 दिसम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक सभी सचिव काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य करेंगे। समिति द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 05 दिसम्बर 2025 को सचिव धरना देंगे और ज्ञापन प्रेषित करेंगे। इसी दिन जनपद के सभी सहकारी व्हाट्सएप समूहों से सभी सचिव सामूहिक रूप से बाहर हो जाएंगे। आंदोलन के अगले चरण में 10 दिसम्बर 2025 से सचिव निजी वाहन का प्रयोग बंद करेंगे, जबकि 15 दिसम्बर 2025 को अपने-अपने डोंगल ब्लॉक मुख्यालय पर जमा करेंगे। इस मौके पर अभिलाष कुमार, मोनू कुमार, पम्मी सिंह, अभिमन्यु पांडेय, नितिन कुमार, मोहित भूषण, कृष्णपाल सिंह, निपेंद्र कुमार, विपुल शर्मा, लाखन सिंह, दीपक सिंह, विनोद कुमार और आज़ाद शाह सहित सभी सचिव उपस्थित रहे।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा






