बुलन्दशहर
प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने शमशान घाट पर अपने चाचा स्व0 ठा0 खजान सिंह की स्मृति में मुक्ति धाम का कराया निर्माण

दनकौर:मा0 जयप्रकाश सिंह प्रधानाचार्य बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज दनकौर गौतमबुद्धनगर ने अपने मूल निवास स्थान ग्राम-रामगढ पोस्ट-लखावटी जनपद-बुलन्दशहर के शमशान घाट पर अपने चाचा स्व0 ठा0 खजान सिंह की स्मृति में मुक्ति धाम का निर्माण कराया।
ग्राम में बरसात के दिनों में यदि किसी की मृत्यु हो जाती थी। तो शव का दाह संस्कार करने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पडता था इस कार्य में ठा0 सुरेन्द्र सिंह ठाकुर लोकमन सिंह पूर्व प्रधान ठा0 धर्मेन्द्र सिंह और समस्त ग्रामवासियों का सहयोग प्राप्त हुआ।






