ग्रेटर नोएडा

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत Threads of Kindness ” नामक सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा:इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत 3 दिसंबर 2025 को कॉलेज द्वारा अपनाए गए गाँव नांगला नैणसुख में Threads of Kindness ” नामक सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी एवं सामुदायिक सहभागिता की समझ को सुदृढ़ किया गया।

उन्नत भारत अभियान के तहत GNIOT और दत्तक गाँव के बीच विश्वास एवं सहयोग में वृद्धि हुई।

भविष्य में मानवीय व सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान हेतु छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत शीत ऋतु से राहत प्रदान करने हेतु गाँव के जरूरतमंद वृद्धजन एवं असहाय परिवारों—को कंबल वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में सेवा भावना, सहानुभूति एवं सामाजिक ज़िम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना था। ग्रामीणों ने इस मानवीय प्रयास के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग, निरंतर मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए डॉ. धीरज गुप्ता (डायरेक्टर) तथा डॉ. मुकेश कुमार ओझा (विभागाध्यक्ष, ECE) का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!