भारतीय भाषा उत्सव 2025 का समापन: महाकवि सुब्रमण्यम भारती जी की जयंती के उपलक्ष में डाइट प्राचार्य राज सिंह यादव की गरिमामय उपस्थिति में हुआ आयोजित
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के द्वारा 7 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव 2025 का आयोजन 4 दिसंबर 2025 से 11 दिसंबर 2025 की अवधि में आयोजित किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया

दनकौर:आज भारतीय भाषा उत्सव 2025 का समापन महाकवि सुब्रमण्यम भारती जी की जयंती के उपलक्ष में उप शिक्षा राज सिंह यादव सर एवं सहायक शिक्षा निदेशक अर्चना गुप्ता मैडम की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की थीम ‘Many languages, one emotion ‘ हैं। तथा साथ दिवस तक विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया।

Day 1 – Language tree display and language heritage wall
day 2 – Poetry across languages and music through languages
day 3- Festivals of many tongs and voice of language podcast
day 4 – Unity in proverbs and Bhasha Mitra collaboration
day 5 – Bhasha Bandhu letters and story chain in multiple languages basics
day 6- Language exploration clubs
day 7- Interactive language fare and language theatre showcase

सहायक शिक्षा निदेशक मैडम द्वारा भाषा के विभिन्न पहलुओं, भाषा के महत्व और राष्ट्रभक्ति कविता के माध्यम से अपने विचारों को अभिव्यक्ति किया गया। भाषा किसी भी राष्ट्र का गहना होती है। मैडम ने अपनी बेटी का दृष्टांत देते हुए बताया कि जापानी इंग्लिश हिंदी तीनों भाषण बेटी सीख रही है। 
उप शिक्षा निदेशक महोदय ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया वर्तमान समय में अंग्रेजी वह अन्य भाषाएं जीवन को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण रोल अदा करती हैं अंग्रेजी एक सर्वव्यापी भाषा है जिसकी माध्यम से आजीविका अंतरराष्ट्रीय अप्रोच तथा अन्य माध्यम में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। भाषा के साथ-साथ डिजिटल लिटरेसी पर भी सर ने विशेष बल दिया। कार्यक्रम की प्राचार्य द्वारा बुरी भरे प्रशंसा की गई तथा प्रशिक्षकों का मनोबल बढ़ाया गया। तथा एक नारा दिया दो भाषा एक अन्य भाषा सौगात, तब जाकर बनेगी बात
प्रशिक्षुओं द्वारा भाषा उत्सव में स्थानीय लोकगीत, गीत, कविता पाठ कहानी, थिएटर प्रेजेंटेशन, कहानी , डिबेट , स्पीच आदि के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के नोडल और मंच संचालक भूपेंद्र सिंह रहे तथा नीता सिंह वह धनराज सिंह सह नोडल रहे।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती नीता सिंह, श्री भोला कुमार, श्री राजेश खन्ना, श्री संदीप कुमार,दीक्षा मैडम, डॉक्टर रेनू राइटस, सुश्री रीना भारतीय, श्रीमती सुमिता, नियाज़ सर , वेद प्रकाश मौर्य सर , निधि मैडम, ज्योति दीक्षित मैडम व अन्य संकाय सदस्य तथा डीएलएड वर्ष 2024-26 के प्रशिक्षु उपस्थित रहे, अंंत में कार्यक्रम का समापन सभी का धन्यवाद देकर किया गया।







