ग्रेटर नोएडा

जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल विद्यालय के छात्रों ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन का किया शैक्षिक भ्रमण

ग्रेटर नोएडा:जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल विद्यालय के छात्रों ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन का शैक्षिक भ्रमण किया। यह यात्रा छात्रों लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही। सबसे पहले राष्ट्रपति भवन के मुख्य द्वार पहुँचे जहाँ सुरक्षा जांच के बाद सबको अंदर ले जाया गया। परिसर में प्रवेश करते ही वहाँ की भव्यता, स्वच्छता और विशाल हरे-भरे उद्यान देखकर सभी अत्यंत उत्साहित हो गए। छात्रों को बताया गया कि राष्ट्रपति भवन भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है और यह देश की ऐतिहासिक एवं स्थापत्य कला का उत्कृष्ट उदाहरण है।

मार्गदर्शक ने छात्रों को भवन के विभिन्न भागों के बारे में जानकारी दी। दरबार हॉल, अशोक हॉल को देखा और उनके ऐतिहासिक महत्व के बारे में सीखा। भ्रमण के दौरान छात्रों को यह समझने का अवसर मिला कि राष्ट्रपति भवन सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि देश की धरोहर है जहाँ से महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!