दनकौर
सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में आचार्यों के लिए आयोजित हुई संस्कृति ज्ञान परीक्षा
प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गोयल ने प्रश्न पत्र omr sheet ka वितरण कर परीक्षा का किया शुभारंभ

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल महार पाड़ा दनकौर गौतम बुद्ध नगर में संस्कृति ज्ञान परीक्षा आचार्यों के लिए आयोजित हुई, प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा यह परीक्षा संपूर्ण देश में होती है उसी क्रम में यह परीक्षा आयोजित हुई,

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गोयल जी के समक्ष हुई अध्यक्ष जी ने ही प्रश्न पत्र omr sheet ka वितरण किया इस परीक्षा में उत्तमा के लिए श्रीमति नीतू सिंह कु भावना शर्मा , मध्यमा के लिए कु वंशिका प्रवेशिका के लिए कु चाहत , कु सोनिया ने परीक्षा दी,

अध्यक्ष अनिल कुमार गोयल रमेश मिष्ठान भंडार ने प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने सभी को सफलता प्राप्त करने के लिए शुभाशीष दिया,







