प्राधिकरण की कार्यशैली से नाराज भाकियू(लोकशक्ति)का142वें दिन भी धरना जारी

दनकौर:आज भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का धरना गांव रौनीजा पर मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में 142वें दिन भी धरना जारी रहा धरने पर बैठे हुए किसान इस बात को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों से नाराज़ नजर आये कि बार बार ज्ञापन देने के बावजूद पुरानी आवादियों को लेते हुए कम मूल्य से भट्टा पारसौल मुतैना पर अवार्ड कर दिया जोकि किसानों के साथ तानाशाही का रवैया है और जेवर एयरपोर्ट के युवाओं को रोजगार व विस्थापित हुए परिवारों के मकानों की रजिस्ट्री नहीं कराना भी प्रशासन की तानाशाही रवैया है जिसको भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और फिर से फलैदा कट पर सभी समस्याओं के समाधान के लिए एक बड़े आंदोलन की घोषणा धरने से की जाएगी जिसमें यमुना एक्सप्रेस-वे का आवासीय प्लाट मकानों की शिफ्टिंग व बैकलीज जैसी सभी समस्याओं के समाधान तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर मास्टर श्यौराज सिंह, जयकुमार , प्रमोद शर्मा, गजब प्रधान, शिरियल, शिबू मुखिया, नेत्रपाल सिंह, आकिल भाटी, राजन सिंह, हरिओम सिंह, विपिन, ओमपाल सिंह, प्रदीप भाटी आदि उपस्थित रहे।







