सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में श्री निवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेला का हुआ आयोजन

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल महार पाड़ा दनकौर गौतम बुद्ध नगर में श्री निवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेला का आयोजन किया गया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता को सूक्ष्म रूप से मनाया गया गणित मेला की संयोजिका श्री मति नीतू सिंह जी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उल्टी सीधी गिनती तथा पहाड़ा प्रतियोगिता कराई लिखित में प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता हुई दो टीमों के बीच प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई,



इस गणित मेला की अध्यक्षता पुरुषोत्तम शर्मा जी अधिवक्ता ने की व मुख्य अतिथि ओम प्रकाश गोयल जी ( मुख्य संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7, द्रोण रथ) ने सभी को पुरस्कार वितरण किए इस अवसर पर कु वंशिका जी, कु भावना शर्मा जी , नरेंद्र कुमार शर्मा जी, कु चाहत जी, कु सोनिया, उपस्थिति रही,वन्दे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ,







