ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में रामानुजन की 138वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू ) के स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड एप्लाइड साइंसेज अंतर्गत एप्लाइड मैथमेटिक्स विभाग द्वारा महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 138वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस 2025 उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य रामानुजन के अमूल्य योगदान को स्मरण करना तथा वैज्ञानिक प्रगति और नवाचार में गणित की भूमिका के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

समारोह विश्वविद्यालय के सम्मानित नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में माननीय कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह, स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड एप्लाइड साइंसेज अधिष्ठाता प्रो. चंदर कुमार सिंह, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. राजीव वार्ष्णेय तथा विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतीक्षा सक्सेना उपस्थित रहे।

उद्घाटन संबोधन में माननीय कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और शोध-उन्मुख शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को प्रेरित करते हैं और रामानुजन जैसी महान विभूतियों को स्मरण करना युवाओं में विज्ञान एवं गणित के क्षेत्र में नई संभावनाओं की खोज के लिए प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. स्वर्ण सिंह ने “रामानुजन की विरासत और डिफरेंशियल इक्वेशंस के माध्यम से मैथमेटिकल मॉडलिंग के अनुप्रयोग” विषय पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने रामानुजन के कार्यों, विशेषकर मॉक थीटा फंक्शन्स, के आधुनिक वैज्ञानिक अनुप्रयोगों—जिनमें कैंसर उपचार की संभावनाएँ भी शामिल हैं पर प्रकाश डाला। प्रो. सिंह ने जीबीयू के छात्रों की जिज्ञासा और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि एप्लाइड मैथमेटिक्स विभाग द्वारा 19 दिसंबर 2025 को पूर्व-कार्यक्रम गतिविधियों का आयोजन किया गया था, जिनमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की समस्या-समाधान और आलोचनात्मक सोच की क्षमताओं का प्रदर्शन हुआ। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 22 दिसंबर को मुख्य समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम ने गणित को डेटा साइंस, भौतिकी, जीवविज्ञान और इंजीनियरिंग जैसे विषयों से जोड़ते हुए अंतर्विषयक संवाद को प्रोत्साहित किया। साथ ही, मैथमेटिकल मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल तकनीकों में भविष्य के शोध सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।

गणित दिवस समारोह में विभाग के सम्मानित फैकल्टी सदस्य डॉ. अमित उजलायन, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. दीप्ति सिंह, श्री के.पी. सिंह, डॉ. मीनाक्षी यादव तथा श्री रजनेश कुमार की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!