गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दो-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अकादमिक सम्मेलन का भव्य उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आज दो-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अकादमिक सम्मेलन का भव्य एवं गरिमामय उद्घाटन हुआ। सम्मेलन में देश-विदेश से आए प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की उल्लेखनीय सहभागिता रही।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रो. टंकेश्वर कुमार, माननीय कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय, हरियाणा ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अनुसंधान का अंतिम उद्देश्य केवल शोध-पत्रों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि ऐसे उत्पाद और समाधान विकसित किए जाने चाहिए जिनका समाज पर वास्तविक और व्यापक प्रभाव पड़े। उन्होंने शोध, उद्योग और समाज के बीच सशक्त समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।
सम्मेलन के विभिन्न तकनीकी सत्रों में वक्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए आई ) की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। विशेषज्ञों ने बताया कि ए आई किस प्रकार सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक सिद्ध हो सकता है, विशेष रूप से स्वास्थ्य, पर्यावरण और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में।
विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ए आई -आधारित तकनीकें चिकित्सा क्षेत्र में गहन विश्लेषण को संभव बनाकर रोगों के निदान, उपचार और निर्णय-प्रक्रिया को अधिक सटीक एवं प्रभावी बना सकती हैं।
सम्मेलन के जनरल चेयर एवं डीन डॉ. अर्पित भद्वाज, सम्मेलन संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण सोलंकी तथा सह-संयोजक डॉ. प्रदीप तोमर ने संयुक्त रूप से माननीय कुलपति, अधिष्ठाता (शैक्षणिक) एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निरंतर सहयोग, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के कारण यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हो सका।







