ग्रेटर नोएडा

भाजपा ग्रेटर नौएडा मण्डल में SIR अभियान के अंतर्गत गृह मंत्री अमित शाह जी के लोकसभा संबोधन का सजीव प्रसारण सुना गया

ग्रेटर नोएडा:आज भारतीय जनता पार्टी के ग्रेटर नोएडा मण्डल कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष श्री अर्पित तिवारी जी के कुशल नेतृत्व में SIR अभियान के अंतर्गत माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के लोकसभा में दिए गए प्रेरणादायी उद्बोधन का सजीव प्रसारण दोपहर 12:00 बजे मण्डल के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से देखा एवं सुना गया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री अर्पित तिवारी जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने-अपने बूथों को सशक्त एवं सक्रिय बनाते हुए राष्ट्रहित में पार्टी द्वारा निर्धारित प्रत्येक कार्यक्रम का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करना है।

उन्होंने विशेष रूप से अवगत कराया कि दिनांक 28 दिसम्बर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” को ग्रेटर नोएडा मण्डल के सभी बूथों पर अनिवार्य रूप से सुना जाए। उन्होंने स्मरण कराया कि पूर्व में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में मण्डल के सभी बूथों पर शत-प्रतिशत उपस्थिति रही है और इस गौरवशाली परंपरा को निरंतर बनाए रखना हम सभी का सामूहिक दायित्व है।

साथ ही, उन्होंने मण्डल के प्रत्येक कार्यक्रम में प्राथमिकता के साथ पूर्ण सहभागिता निभाने का आह्वान किया।

एस.आई.आर. अभियान पर लोकसभा में माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के संबोधन के प्रमुख अंश

माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि SIR अभियान देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं जनविश्वास से परिपूर्ण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान राष्ट्र की सुरक्षा, प्रशासनिक दक्षता तथा नागरिक सहभागिता को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है।

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सरकार का प्रत्येक निर्णय राष्ट्र प्रथम की भावना से प्रेरित है और इसमें आम नागरिक की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। माननीय गृह मंत्री जी ने संगठनात्मक अनुशासन, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका तथा बूथ स्तर तक सशक्त संरचना को भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बताया।

इस कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा मण्डल कार्यकारिणी के निम्न पदाधिकारी विशेष रूप से मण्डल अध्यक्ष अर्पित तिवारी, उपाध्यक्ष: संजय चौहान, सुनील पंडित, कपिल भाटी, राघवेंद्र त्रिपाठी, दुष्यंत चौहान, विजय कसाना,महामंत्री मुकेश दीक्षित, रवि श्रीवास्तव,मंत्री गौरव तोमर, भारत परमार, भूपेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष आर्य कोरी, आई टी संयोजकः प्रभात अग्रवाल, मीडिया प्रभारी भगवत प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे,

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!