ग्रेटर नोएडा

अमर शहीद ऊधम सिंह जयंती पर दादरी में गूँजी राष्ट्रभक्ति की ओजस्वी स्वरधारा

राष्ट्र चेतना से ओत-प्रोत विराट कवि सम्मेलन ने रचा इतिहास

ग्रेटर नोएडा:अमर शहीद सरदार ऊधम सिंह जी की 126वीं जयंती के पावन अवसर पर दादरी (ग्रेटर नोएडा) स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल के भव्य प्रांगण में “अपना अधिकार जनहित समिति (रजि.)” के तत्वावधान में एक विराट, ऐतिहासिक एवं राष्ट्रचेतना से परिपूर्ण कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ। यह आयोजन काव्य, क्रांति और संस्कृति का अनुपम त्रिवेणी संगम सिद्ध हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ हुआ। देश के प्रतिष्ठित कवियों एवं कवयित्रियों ने वीररस, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक चेतना से ओत-प्रोत काव्यपाठ के माध्यम से अमर बलिदानी ऊधम सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिससे जनमानस में देशभक्ति की प्रखर चेतना जाग्रत हुई।

कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में मनोज गर्ग, सुधीर वत्स, मुकेश दक्ष, ज्योति उपाध्याय, सरला मिश्रा, वैष्णवी जी, वी.पी. वशिष्ठ, भगवत प्रसाद शर्मा, अली हसन मकरेडिया, दक्ष आरोही, यश दीप कौशिक, पंकज राणा, विजय विकास एवं नन्हे कवि ने अपनी सशक्त एवं भावप्रवण काव्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस गरिमामयी आयोजन की अध्यक्षता बार काउंसिल अध्यक्ष श्री शिव किशोर गौड़ ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री सतेंद्र शिक्षोदिया की उपस्थिति रही। दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता पंडित सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएँ, अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यापारी संगठन, पत्रकार एवं विशिष्ट नागरिक उपस्थित रहे, जिन्हें सम्मानित भी किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आशा शर्मा एवं निदेशक श्री संदीप शर्मा ने इसे विद्यालय एवं नगर के इतिहास का सर्वाधिक भव्य, अनुशासित एवं प्रेरणास्पद सांस्कृतिक आयोजन बताया। समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं सहयोगी संस्थाओं के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, साहित्यिक गरिमा और सामाजिक एकता का स्मरणीय प्रतीक बनकर उभरा।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!