शारदा विश्वविद्यालय में 6-दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा:शारदा विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान एवं जैव रसायन विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित 6-दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम विज्ञान और समाज को जोड़न विश्वविद्यालय परिसर में विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि अंतर विश्विद्यालय त्वरक केंद्र (IUAC) के निदेशक प्रोफेसर अविनाश कुमार पांडेय ने विज्ञान, नवाचार और सतत विकास के आपसी संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में वैज्ञानिक अनुसंधान का समाज से जुड़ना अत्यंत आवश्यक है जो तब तक संभव नहीं हो सकता जब तक आधारभूत शिक्षा को प्रज्ञा विकास आधारित शिक्षा को ना जोड़ा जाए । शारदा विश्विद्यालय के कुलाधिपति के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर आर.पी.सिंह ने कहा कि शिक्षा को अविवेकपूर्ण उपभोग से विवेकपूर्ण उपयोग की ओर मुड़ना होगा तभी सतत विकास के उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सकता है ।
शारदा विश्विद्यालय के उप कुलाधिपति श्री वाई. के.गुप्ता ने विभाग के शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि एफडीपी के इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों से शिक्षक, शोधार्थी एवं अकादमिक विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं, जिससे ज्ञान-विनिमय और शैक्षणिक सहयोग को नई दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर शारदा विश्वविद्यालय के डीन रिसर्च प्रोफेसर भुवनेश कुमार ने कहा कि यह एफडीपी शिक्षकों, शोधकर्ताओं और अकादमिक पेशेवरों को विज्ञान की सामाजिक प्रासंगिकता, सतत समाधान, हरित प्रौद्योगिकी तथा नवाचार आधारित दृष्टिकोणों से परिचित कराएगा। 
विभागाध्यक्ष डॉ अनुपम अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत विशेषज्ञ व्याख्यान, इंटरैक्टिव सत्र, केस स्टडी और अंतर्विषयक चर्चाएँ आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विज्ञान और समाज के बीच सेतु बनाना, नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की प्राप्ति में शिक्षा और शोध की भूमिका को सुदृढ़ करना है।
इस अवसर पर प्रोफेसर आर.सी.सिंह, प्रोफेसर एन. बी.सिंह, डॉ एस. पी.सिंह, प्रोफेसर श्यामल बनर्जी, डॉ संदीप, डॉ खुर्शीद आलम, डॉ पी.के.सिंह, डॉ गीता दुर्गा, डॉ विनय वर्मा, डॉ प्रीति जैन, डॉ शशांक शर्मा, डॉ विवेक श्रीवास्तव, डॉ मृदुला, डॉ शिवानी प्रिया, डॉ गौरव, डॉ शयन्ति मण्डल, डॉ आशीष, डॉ सुमन मलिक, डॉ सुरेंदर, डॉ मणिदीपा, डॉ प्रिया, डॉ परतपर सरकार, डॉ कविता, अनुज, सोनू, नवीन, मंजू, यशिका आदि उपस्थित रहे ,







