बीडीआरडी सरस्वती विधा मन्दिर इण्टर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने निकाली नशा मुक्ति जागरूकता रैली

दनकौर:अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंधित बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विधा मन्दिर इण्टर कॉलेज दनकौर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का मोहम्मदपुर गाँव मे चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के प्रथम सत्र का प्रारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख विद्यालय के आचार्य अनुराग यादव जी ,भावना शर्मा जी मुख्य अतिथि नरेंद्र नागर जी, मनोज नागर जी व कार्यक्रम अधिकारी अरविंद सिंह जी के द्वारा दीप प्रज्वलन व पुषपार्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


आज के मुख्य विषय नशा मुक्ति के विषय मे अनुराग जी द्वारा विस्तृत जानकारी दी अन्य सभी वक्ताओ द्वारा उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखे जिसमे सभी स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति विषय मे जागरूक किया गया।द्वितीय सत्र मे उपरोक्त विषय पर स्वयंसेवको द्वारा ग्राम में रैली निकाली गई। जिसमे घर-घर जाकर सभी को नशा मुक्ति के विषय मे जागरूक किया। वन्देमातरम के बाद शिविर चतुर्थ दिवस का समापन हुआ।







