दनकौर

स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर समाज को बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के प्रति किया जागरूक

दनकौर:अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर,गौतमबुद्धनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के मोहम्मदपुर गाँव में सात दिवसीय विशेष शिविर का पंचम दिवस प्रारंभ हुआ। शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह जी, दयाराम प्रधान जी, अनित कसाना जी,चन्दर सिंह जी, डॉ° सतपाल मावी जी, निरंजन सिंह जी, कर्मवीर नागर जी, सुभाष भाटी, मा° चाहतराम जी,अनुराग यादव जी,ज्योति शर्मा जी ,गौरव जी व कार्यक्रम अधिकारी अरविंद सिंह ने संयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन करके किया

मां शारदे की वंदना के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी अरविंद सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को अपने उद्बोधन में आज के विषय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में बताते हुए कहा कि हमें बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह जी ने सभी को बताया कि बेटा और बेटी आज के समय में एक ही समान है कहा जाता हैं कि बेटा भाग्य से पैदा होता है, लेकिन बेटी सौभाग्य से पैदा होती है इसलिए हमें बेटा-बेटी को समान भाव से रखना चाहिए और किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। यदि हम किसी बेटे को शिक्षित करते हैं तो केवल एक ही व्यक्ति को शिक्षित करते हैं यदि हम बेटी को शिक्षित करते हैं तो पूरा समाज शिक्षित होता हैं। इसी भावना के साथ आज हमें समाज में जाकर सभी को जागरूक करना है। इस विषय पर अनेक स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार सभी के समक्ष रखे। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने आज के विषय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर गांव में रैली निकाली। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने सूक्ष्म जलपान किया।

द्वितीय सत्र में ” बेटा-बेटी एक समान” ऐसे संदेश के साथ सभी स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर समाज को बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक किया।

तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने भोजन किया एवं भोजन के पश्चात सभी ने अपने-अपने आज के अनुभव को साझा किया। वंदेमातरम के बाद आज शिविर के पंचम दिवस का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!