गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में हुआ मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में आज मकर संक्रांति उत्सव, पतंग महोत्सव एवं समूह गतिविधियों का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) यूनिट-1 एवं यूनिट-4 द्वारा स्कूल ऑफ ICT के YUVA क्लब के सहयोग से संपन्न हुआ। यह आयोजन विश्वविद्यालय में चल रहे NSS युवा सप्ताह महोत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक सद्भाव, टीम भावना एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना था। पतंग महोत्सव, सामूहिक खेलों एवं सहभागिता आधारित गतिविधियों ने पूरे परिसर को उत्साह और उल्लास से भर दिया। बड़ी संख्या में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस पर्व को यादगार बनाया।
NSS यूनिट-1 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव कुमार एवं यूनिट-2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश ने माननीय कुलपति महोदय को उनके सतत सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया। साथ ही डीन स्टूडेंट्स अफेयर्स, डीन, स्कूल ऑफ ICT, विभागाध्यक्ष (HoD) SoICT, सभी NSS कार्यक्रम अधिकारियों, संकाय सदस्यों एवं मेंटर्स का इस युवा सप्ताह महोत्सव को भव्य एवं सफल बनाने में दिए गए योगदान हेतु आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में NSS स्वयंसेवकों की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही, जिन्होंने पूरे समर्पण, अनुशासन एवं टीम भावना के साथ आयोजन को सफल बनाया।
यह आयोजन युवा शक्ति, संस्कृति एवं सामाजिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण रहा तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।







