किसान एकता संघ ने जेवर विधायक को सौंपा ज्ञापन

दनकौर: किसान एकता संघ की बैठक कैम्प कार्यालय चौ राजेन्द्र प्रधान फार्म हाउस पर हुई बैठक की अध्यक्षता देशराज नागर जगनपुर ने की व संचालन प्रदेश अध्यक्ष पं प्रमोद शर्मा ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान जी ने बताया कि किसान एकता संघ पिछले कई वर्षों से किसने की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करता आ रहा है पिछले साल जिले के कुछ अधिकारियों ने किसानों पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया था किसान एकता संघ आज विधायक जी के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा प्राधिकरण से किसानो की मांगों का निस्तारण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।

किसानों की मुख्य मांग बैकलीज शिफ्टिंग , अतिक्रमण के नाम पर किसानों की आबादी व घरों को तोड़ना, 10% भूखंड 2009 से अब तक सभी किसानों को देना, 64.7 परसेंट मुआवजा वितरित करना , किसानो की जमीन पर लगी सभी प्राइवेट कंपनियों में बेरोजगार युवाओं को 50% रोजगार सुनिश्चित किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर जेवर विधायक श्री धीरेंद्र ठाकुर जी को ज्ञापन सौपा। इस मौके पर चौ राजेन्द्र प्रधान, देशराज नागर, श्रीकृष्ण बैसला, पंडित प्रमोद शर्मा,चौ सोरन प्रधान, जगदीश शर्मा, पप्पे नागर, आदि लोग मौजूद रहे,







