ग्रेटर नोएडा

जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन के विद्यार्थियों का ज़ी न्यूज़ में शैक्षणिक भ्रमण

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग के विद्यार्थियों ने हाल ही में ज़ी न्यूज़ चैनल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को न्यूज़ चैनल के कार्यप्रणाली, स्टूडियो संचालन तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की व्यावहारिक समझ से अवगत कराना था।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को ज़ी न्यूज़ के अत्याधुनिक न्यूज़ स्टूडियो, कंट्रोल रूम, न्यूज़ प्रोडक्शन यूनिट एवं तकनीकी विभागों का अवलोकन कराया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने न्यूज़ एंकरों एवं मीडिया पेशेवरों से संवाद किया और समाचार प्रस्तुति, स्क्रिप्ट लेखन, लाइव बुलेटिन, ब्रेकिंग न्यूज़ तथा कैमरा संचालन से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं को नज़दीक से समझा। विद्यार्थियों ने न्यूज़ एंकर से प्रश्नोत्तर के माध्यम से मीडिया उद्योग की चुनौतियों, नैतिकता एवं बदलते डिजिटल परिदृश्य पर भी जानकारी प्राप्त की।इस दौरान लाइव चल रहे मीडिया डिबेट भी देखा .

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. बंदना पाण्डेय ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए कक्षा में अर्जित सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा, “ऐसे मीडिया हाउस विज़िट से विद्यार्थियों को वास्तविक पत्रकारिता की प्रक्रिया को समझने का अवसर मिलता है, जिससे उनमें पेशेवर दक्षता, आत्मविश्वास और करियर के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण विकसित होता है।”

विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक भ्रमण को अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इससे उन्हें मीडिया उद्योग में कार्य करने की वास्तविक परिस्थितियों को समझने में सहायता मिली। यह भ्रमण विश्वविद्यालय के उद्योग–शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।इस भ्रमण में छात्रों मार्गदर्शन विभाग के शिक्षक डॉ विमलेश और मिस शोभा के द्वारा किया गया ,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!