नोएडा

तराई वेलफेयर एसोसिएशन का भव्य रूप से बनाया गया आठवां स्थापना दिवस

नोएडा:उत्तर प्रदेश के तराई आँचल से आने वाले युवाओं द्वारा संगठित और संचालित तराई वेलफेयर एसोसिएशन का नोएडा सेक्टर २२ स्थित विमर्श क्लासेज के प्रांगण मे आठवां स्थापना वस का भव्य रूप से आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात आपसी परिचय के साथ शुरू हुआ जिसकी शुरुवात जम्मू से आए हुए समीर सिन्हा से शुरू हुई फिर विजय अस्थाना,सैफरान बैंक्वेट के संस्थापन अंकुर बंसल, रमन,ऋषभ, विशाल, नवनीत, अनुराग, डॉ अभिषेक, सीए आयुष, विमर्श क्लासेज के संस्थापक अखिलेश अरुण और नवनीत के परिचय तक चली।

सीए आयुष ने बताया तब वो संस्था से जुड़ा था तब वो छात्र था अब मल्टीनेशनल कंपनी मे कार्यरत है दूसरी कंपनी का ऑडिट का काम संभालता है ।

एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य रहे विवेक श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक सिंह और विशाल श्रीवास्तव ने एसोसिएशन द्वारा पिछले आठ सालों मे किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और वेलफेयर के सहयोग , सामंजस्य और उत्थान को अपने एसोसिएशन के कार्य करने की प्रेरणा बताया ।

बैठक मे दिल्ली एनसीआर मे तराई के व्यवसायियों ने भी आपसी विचारो का आदान प्रदान किया की कैसे तराई वासियों को व्यवसाय के माध्यम से सहयोग किया जाए ।

स्थापना दिवस का अंत सूक्ष्म जलपान और तराई वेलफेयर एसोसिएशन लिखित डायरी वितरण के साथ हुआ ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!