राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वाभिमान टीम द्वारा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कासना में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वाभिमान टीम द्वारा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कासना में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आत्मविश्वास के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नारायण किशोर (चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी सदर), डॉ. मनीष (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) तथा प्रधानाचार्या पवन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. नारायण किशोर एवं डॉ. मनीष ने बालिकाओं को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार और स्वच्छ जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया।
प्रधानाचार्या पवन ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाती है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखती है।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने अपने अनुभव साझा किए तथा विभिन्न रोचक खेलों एवं गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही उन्होंने अपने दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रश्न पूछे, जिनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा सरल एवं सहज भाषा में किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर स्वाभिमान टीम द्वारा बालिकाओं को शिक्षा, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने, अपने सपनों को साकार करने तथा एक सशक्त और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया







