गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी पर सांस्कृतिक-शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत शिक्षक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक भव्य एवं सारगर्भित सांस्कृतिक-शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, परंपरा एवं शैक्षणिक मूल्यों के प्रति जागरूकता विकसित करना, विद्या की देवी माँ सरस्वती के महत्व को रेखांकित करना तथा उनकी रचनात्मक और कलात्मक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिससे परिसर में भक्तिमय एवं प्रेरणादायक वातावरण बन गया। इस अवसर पर प्रबंधन विभाग के प्राध्यापक डॉ. अजय कंसल, डॉ. नवीन कुमार एवं डॉ. वर्षा दीक्षित उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वचन प्रदान किए।
शिक्षक एवं प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बसंत पंचमी को ज्ञान, विवेक, सृजनात्मकता एवं नवचेतना का प्रतीक बताते हुए विद्यार्थियों को अध्ययन, अनुसंधान तथा नैतिक मूल्यों के पालन के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत-संगीत एवं मधुर बांसुरी वादन ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया और बसंत ऋतु की सौंदर्यता एवं उल्लास को प्रभावी रूप से अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम के समापन पर विभाग समन्वयक डॉ. श्रुति कंवर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी प्राध्यापकगणों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं अभिव्यक्ति कौशल को सुदृढ़ करते हैं।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शालिनी भारद्वाज एवं डॉ. वैशाली सहित विभाग के सभी प्रवक्तागणों के मार्गदर्शन, सहयोग तथा विद्यार्थियों की सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता से यह आयोजन सफल, प्रेरणादायक एवं स्मरणीय रहा।







