बीडीआरडी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में बसन्त पंचमी के पर किया गया हवन-पूजन

दनकौर:बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज दनकौर गौतमबुद्धनगर में सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती और बसन्त पंचमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार गर्ग और प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन किया।

प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर अपने विचार रखे। उसके पश्चात विद्यालय में यज्ञ (हवन-पूजन) किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार गर्ग जी ने यज्ञ के पश्चात सभी छात्र/छात्राओं को बसन्त पंचमी की शुभकामनाऐं दी ,कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया विद्यालय के समस्त आचार्य परिवार ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर पूर्ण मनोयोग से सहयोग किया। वन्देमातरम के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।







