दनकौर

शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल में मनाई गई बसंत पंचमी व सुभाष चंद्र बोस जयंती

झाझर: शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल झाझर में विद्यालय में बसंत पंचमी (सरस्वती जयंती) तथा सुभाष चंद्र बोस जयंती बड़े धूमधाम से मनाई। विद्यालय में हवन करके मांँ सरस्वती को नमन किया। विद्यालय के निर्देशक त्रिवेद शर्मा ने बताया कि मांँ सरस्वती का कोई मंदिर नहीं होता। ये सभी विद्यालय ही मांँ सरस्वती के मंदिर होते हैं। जहांँ प्रत्येक विद्यालय में सबसे पहले मांँ सरस्वती की प्रार्थना होती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह ने मांँ सरस्वती को मनाते हुए हवन संपन्न करा कर बच्चों में प्रसाद वितरण किया।

विद्यालय के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद देकर सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं का धन्यवाद करते हुए बसंत पंँचमी की शुभकामनाएंँ दी। प्रबंधक महोदया शिल्पा शर्मा ने भी हवन में आहुति आहुज्य करके मांँ सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक त्रिवेद शर्मा एवं अध्यापकगण सुशील शर्मा,नरेंद्र सोलंकी,सरिता भारद्वाज,प्रियंका सोलंकी,खुशबू जादौन,प्रीति यादव, रुचि सिंह,निशा राना, चंचल शर्मा,भूमिका शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!