श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज में नेताजी सुभाष चन्द बोस जयंती व बसंत पंचमी पर कार्यक्रम का आयोजन

दनकौर:श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में नेताजी सुभाष चन्द बोस जयंती और बसंत पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर सुभाष चन्द बोस जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में डॉ0 राजीव उर्फ पिन्टू ने सुभाष चन्द बोस जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द बोस हमें उनके आदर्शों और विचारों को अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
बंसत पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के समक्ष हवन पूजन एवं प्रसाद विवतरण कार्यक्रम का आयेजन किया गया इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने कहा कि यह पर्व हमें अपने जीवन में ज्ञान, बुद्धि और शांति को अपनाने का संदेश देता है।
इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे। हवन पूजन के बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और इस पवित्र पर्व को मनाया।







