ग्रेटर नोएडा

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जनपद गौतम बुद्ध नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से मुलाक़ात करके विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन दिया।

प्रत्येक विद्यालय से अधिक से अधिक 50% शिक्षक शिक्षिकाओं को ही बीएलओ ड्यूटी में लगाया जाए बाकी शिक्षकों के स्थान पर अन्य विभाग के कर्मचारियों को बीएलओ नियुक्त करके शिक्षकों को कार्यमुक्त करके विद्यालय भेजा जाए ताकि विद्यालय में भी शिक्षण कार्य, निपुण आकलन एवं परीक्षा कार्य भी सुचारु रूप से चलते रहें। तथा बीएलओ ड्यूटी कर रहे शिक्षक/ शिक्षिकाओं को अवकाश के दिन कार्य करने के बदले नियमानुसार प्रतिकर अवकाश प्रदान किये जाए।

मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षक /शिक्षिकाओं के लंबित पड़े एरियर को खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अग्रसारित कराकर लेखा विभाग द्वारा अवशेष वेतन एरियर के भुगतान भी फ़रवरी तक करा दिए जाए।

पूर्व में आपसे हुई वार्ता के क्रम में आपके द्वारा निर्देश देने के बाद भी बीआरसी कार्यालय पर शिक्षक/ शिक्षिकाओं को प्रार्थना पत्रों की रिसीविंग प्रदान नहीं की जा रही है और ना ही अभी तक इसके लिए कोई रजिस्टर बनाया गया है। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को आपके स्तर से निर्देश देते हुए पत्र जारी किया जाए।

जिन शिक्षिकाओं के बच्चों की बोर्ड परीक्षा है या किसी के बच्चें को गंभीर बीमारी है उन शिक्षिकाओं की बाल्य देखभाल अवकाश अवश्य स्वीकृत किये जाए।

बीएलओ ड्यूटी के दौरान जिन शिक्षकों पर FIR दर्ज हुई है,उसको सामूहिक रूप से वापस लिए जाने के लिए जिलाधिकारी महोदया से निवेदन करते हुए संघ की माँग पर पत्र जारी किया जाए।

पुलिस भर्ती 2024 में ड्यूटी करने वाले अवशेष शिक्षकों को नियमानुसार मानदेय का भुगतान किया जाए।

आगामी यू0पी0 बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा में ड्यूटी के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को ही लगाया जाए, बेसिक के स्कूलों में BLO ड्यूटी/SIR के कार्य के कारण पहले से ही शिक्षक कम है।

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने उपरोक्त समस्याओं का शिक्षक हित में अतिशीघ्र समाधान करने की माँग की।

इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मेरठ मण्डल अध्यक्ष उमेश राठी, जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह नागर, जिला कोषाध्यक्ष सत्यपाल लोहिया मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!