ग्रेटर नोएडा

जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन 

ग्रेटर नोएडा: जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा में आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ’11 स’ के विद्यार्थियों ने एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रेरणादायक भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व और भारतीय संविधान की गरिमा पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और नागरिक कर्तव्यों का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मनोहारी नृत्य प्रस्तुतियाँ और जोशीले देशभक्ति गीतों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए देशभक्ति के महत्व और गणतंत्र दिवस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए तथा उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

यह विशेष असेंबली विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक और स्मरणीय रही तथा विद्यालय में राष्ट्रप्रेम की भावना को और सशक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!