ग्रेटर नोएडा

शारदा विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय व अस्पताल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पी. के. गुप्ता, प्रो चांसलर वाईके गुप्ता, योग गुरु डॉ. दयाशंकर विद्यालनकर और श्री सुधांशु मित्तल प्रेजिडेंट KKFI, विश्वविद्यालय और अस्पताल के सभी सीनियर मेंबर्स ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल भक्तिमय बना दिया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट निकालकर सलामी दी। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों, स्टाफ व कर्मचारियों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया|

इस अवसर पर विशेष अतिथि डॉ. दयाशंकर विद्यालनकर ने कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान दे भारत विश्व के सामने अपना नया रूप में प्रस्तुत कर रहा है। विश्व गुरू बनने के लिए पहले आत्मनिर्भर, विकसित और श्रेष्ठ बनाना है। हम सभी भाग्यशाली है जो इस रास्ते पर शामिल है।

मुख्य अथिति श्री सुधांशु मित्तल प्रेजिडेंट KKFI ने कहा कि छात्रों को भारत का भविष्य बताते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताई व बच्चों को देशभक्तों के जीवन से अवगत कराया गया और कहा कि सपना देखना अच्छी बात है सपना सभी को देखना चाहिए और सपना और पेट मे आग होनी चाहिए सभी विधार्थियो से अनुरोध करता हु की आप सभी को देश को आगे बढ़ाने के लिए सपना देखना होगा बहुत सारे मानक है जिनको हमें मापना चाहिए सभी देशो को जीडीपी के आधार पर नापा जाता है विश्व के देशो को उनके आंतरिक पटल पर मापा जाता है ये नए आयाम है जो हमें 16वे नंबर पर लेकर आया हमारा इंडेक्स सभी देशो ने मांगा है ताकि वो भी आगे बढ़ सकेl

शारदा यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री पी. के. गुप्ता ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में भारत में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। हमारा मानना है कि किसी भी अन्य देश ने भारत जितना नवाचार नहीं देखा है। ईमानदारी और समर्पण से किया गया कार्य हमेशा सफल होता है। आज अनेक युवा उद्यमिता की ओर अग्रसर हैं और उनके द्वारा स्थापित उपक्रम उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर रहे हैं। भारत को एक आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए हमें दृढ़ संकल्प के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहना होगा।”

शारदा विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर वाई.के. गुप्ता ने कहा, “गणतंत्र दिवस हमें यह सोचने के लिए प्रेरित करता है कि हमने अब तक कितनी प्रगति की है और हमें अभी कितनी दूर जाना है। सच्चा देशप्रेम ज्ञान के सृजन, चरित्र निर्माण और समाज की सेवा में निहित है। प्रत्येक विद्यार्थी के पास शिक्षा और जिम्मेदारी के माध्यम से बेहतर भविष्य गढ़ने की शक्ति है। आइए, उद्देश्य, एकता और आशा के साथ एक सशक्त भारत की ओर आगे बढ़ें।”

इस दौरान शारदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा, प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद, डॉ आरसी सिंह, डॉ भुवनेश कुमार, डॉ अजीत कुमार, डीन छात्र कल्याण विभाग डॉ प्रमोद कुमार समेत विभिन्न विभागों डीन और एचओडी, फैकल्टी और स्टॉफ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!