बीडीआरडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस

दनकौर : बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिसर राष्ट्रप्रेम के रंग में रंगा नजर आया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रबंधक राकेश गर्ग,अध्यक्ष पंकज गर्ग, मनीष , अनिल मंगलिक व प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ, जिसे सुनकर पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
इसके उपरांत माँ शारदे व शहीदों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन किया गया तथा मां शारदे की वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं एवं प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किए, जिन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन और गर्व के साथ सलामी देकर समारोह की शोभा बढ़ाई। कैडेट्स की प्रस्तुति ने युवाओं में देशसेवा की भावना को और अधिक मजबूत किया।
अपने संबोधन में मनीष जी ने विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के राष्ट्र निर्माता हैं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह जी द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम अत्यंत भव्य, अनुशासित और प्रेरणादायक रहा।
कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा व वन्देमातरम के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।







