सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल महारपाडा दनकौर में 77 वाॅ गणतंत्र दिवस मनाया गया 
प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप जैन व्यापारी ने तिरंगा झंडा फहराया विद्यालय प्रबंध समिती के अध्यक्ष अनिल कुमार गोयल , मुकेश कुमार जोशी, पुरूषोत्तम सिंघल, संदीप मांगलिक , महेश चन्द्र वर्मा आदि ने झंडा फहराया 77 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का संचालन आचार्य दीदी वंशिका ने किया , अनिल कुमार गोयल अध्यक्ष प्रबंध समिति तथा संदीप जैन समाज सेवी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन किया ,

मुख्य अतिथि और संदीप जैन ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी और सभी शहीदों और क्रान्तिकारियों को याद किया और घोषणा की सरस्वती शिशु मन्दिर महारपाङा दनकौर के विकास के लिए कम्प्यूटर शिक्षा के लिए 50000/- से कम्प्यूटर कक्ष और कम्प्यूटरों की व्यवस्था की जायेगी , संदीप मांगलिक पूर्व छात्र परिषद दनकौर ईकाई के अध्यक्ष ने क्रांतिकारियों के बारे मे बताया भैया बहिनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए श्री मती विनीता ने प्रस्तुत किया और भावना ने कविता प्रस्तुत की इस अवसर पर प्रबंध समिति के अनिल मांगलिक , मुकेश जोशी, नरेंद्र कुमार शर्मा, सोनिया ,चाहत ,नीतू आदि कार्यक्रम मे रहे |







