बालिका विद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस महोत्सव
बालिकाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

औरंगाबाद (बुलंदशहर)मेन सदर बाजार स्थित लाला मुरारी लाल रामरती देवी सरस्वती बालिका विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया। बालिकाओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश भक्ति की अलख जगाई।
शुभारंभ प्रबंधक ध्रुव सिंघल ने ध्वजारोहण करने के उपरांत मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। राष्टृगान किया गया और तिरंगे को सलामी दी गई।
विद्यालय की बालिकाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर्व का इतिहास और महत्व बताया। कार्यक्रम का संचालन साक्षी सिंघल, ज्योति, सावित्री ने किया। संजीव सैनी छत्रपाल सिंह सैनी सहित अनेक गणमान्य अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मिष्ठान वितरण किया गया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल






